नमामि शमीशान

नमामि शमीशान

नमामी शमीशान निर्वाणरूपं,विभुं व्यापकं ब्रह्मवेदस्वरूपम् !निजं निर्गुणं निर्विकल्पं निरीहं,चिदाकाशमाकाशवासं भजेऽहम् ।। निराकारमोंकारमूलं तुरीयं,गिरा ज्ञान गोतीतमीशं गिरीशम् !करालं महाकाल कालं कृपालं,गुणागार संसारपारं नतोऽहम् ।। तुषाराद्रि संकाश गौरं गंभीरं,मनोभूत कोटिप्रभा श्री शरीरम् !स्फुरन्मौलि कल्लोलिनी चारुगङ्गा,लसद्भालबालेन्दु कण्ठे भुजङ्गा...

आशुतोष शशांक शेखर

आशुतोष शशांक शेखर

आशुतोष शशाँक शेखर,चन्द्र मौली चिदंबरा,कोटि कोटि प्रणाम शम्भू,कोटि नमन दिगम्बरा !! निर्विकार ओमकार अविनाशी,तुम्ही देवाधि देव,जगत सर्जक प्रलय करता,शिवम सत्यम सुंदरा !! निरंकार स्वरूप कालेश्वर,महा योगीश्वरा,दयानिधि दानिश्वर जय,जटाधार अभयंकरा !! शूल पानी त्रिशूल धारी,औगड़ी बाघम्बरी,जय...

श्री वैद्यनाथाष्टकम्

श्री वैद्यनाथाष्टकम्

श्री राम सौमित्रिजटायुवेदषडाननादित्य कुजार्चिताय ।श्रीनीलकण्ठाय दयामयायश्री वैद्यनाथाय नमः शिवाय ॥1॥ गङ्गाप्रवाहेन्दु जटाधरायत्रिलोचनाय स्मर कालहन्त्रे ।समस्त देवैरभिपूजितायश्री वैद्यनाथाय नमः शिवाय ॥2॥ भक्तप्रियाय त्रिपुरान्तकायपिनाकिने दुष्टहराय नित्यम् ।प्रत्यक्षलीलाय मनुष्यलोकेश्री वैद्यनाथाय नमः शिवाय ॥3॥ प्रभूतवातादि समस्तरोग-प्रणाशकर्त्रे मुनिवन्दिताय ।प्रभाकरेन्द्वग्निविलोचनायश्री वैद्यनाथाय...

हे शिव शम्भू करुणा सिंधु

हे शिव शम्भू करुणा सिंधु

हे शिव शम्भू करुणा सिंधु,जग के पालनहार,दयालु वंदन बारम्बार,दयालु वंदन बारम्बार… त्रिलोकी है नाम तुम्हारा,त्रिलोकी है नाम तुम्हारा,तेरी दया से जग से उजियारा,तेरी दया से जग से उजियारा,कण कण में है वास तुम्हारा,कण कण में...

ओ शंकर भोले जपती मैं तुमको हरदम

ओ शंकर भोले जपती मैं तुमको हरदम

ओ शंकर भोले जपती मैं तुमको हरदम,दें दो सुन्दर कोई जतन,जिससे फिर मिल जायें हम,ओ शंकर भोलें… त्रेता युग में भूल हुई थी,जाँचा था रामजी को,त्रेता युग में भूल हुई थी,जाँचा था रामजी को,रूप सीता...

शिव शंकर को जिसने पूजा

शिव शंकर को जिसने पूजा

शिव शंकर को जिसने पूजा,उसका ही उद्धार हुआ,अंत काल को भवसागर में,उसका बेडा पार हुआ… भोले शंकर की पूजा करो,ध्यान चरणों में इसके धरो,हर हर महादेव शिव शम्भू,हर हर महादेव शिव शम्भू,हर हर महादेव शिव...

देवों के देव महान है मेरे भोले भंडारी

देवों के देव महान है मेरे भोले भंडारी

देवों के देव महान है मेरे भोले भंडारी,भोले भंडारी हैं हितकारी, भोले भंडारी परम हितकारी,देवों के देव महान हैं, मेरे भोले भंडारी… गले में जिनके सर्पों की माला,आसान जिनकर है मृगशाला,नंदीगण जिनका दास है, मेरे...

महिमा भोलेनाथ की सुनाएंगे

महिमा भोलेनाथ की सुनाएंगे

जय जय नमामि शंकर,गिरिजापति नमामि शंकर,जटा जूट भुजंग भयंकर,महिमा भोलेनाथ की सुनाएंगे,जय शिव शम्भू बोल बाबा आएंगे,शम्भो शम्भो बोल बाबा आएंगे… शिवशंकर कैलाश के वासी,नाथ सुने सबकी करुणा,मन की शंका दूर करेगा,ले बम भोले की...

शंकर तेरी जटा में बहती है गंग धारा

शंकर तेरी जटा में बहती है गंग धारा

शंकर तेरी जटा से बहती है गंग धारा,काली घटा में चमके जैसे कोई सितारा,शंकर तेरी जटा से बहती है गंग धारा,काली घटा में चमके, जैसे कोई सितारा… जय जय भोलेनाथ भंडारी,जय जय नीलकंठ त्रिपुरारी… शेश...

सजा दो घर को गुलशन सा मेरे भोलेनाथ आए हैं

सजा दो घर को गुलशन सा मेरे भोलेनाथ आए हैं

सजा दो घर को गुलशन सा मेरे भोलेनाथ आए हैंलगी कुटिया भी दुल्हन सी मेरे भोलेनाथ आये है पखारो इनके चरणों को,बहाकर प्रेम की गंगा,बिछा दो अपनी पलकों को,मेरे भोलेनाथ आये है… उमड़ आयी मेरी...

काशी में खुली है दुकान

काशी में खुली है दुकान

काशी में खुली है दुकान गौरा रानी क्या लोगी,गौरा रानी क्या लोगी हो गौरा रानी क्या लोगी… पायल तो मैं पहन के आई,मुझे बिछुबा दिला दो भोलेनाथ,मैं तो बस यही लूंगी,काशी में खुली है दुकान...

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह