ओ डमरू वाले ओ काशी वाले
दिल मेरा रखना तेरे हवाले

तेरे भगत ने तुझको पुकारे
ओ दिल मेरा रखना तेरे हवाले

तेरी काशी में हमको बुलाए
दिल मेरा रखना तेरे हवाले

ओ काशी वाले ओ डमरू वाले
दिल मेरा रखना तेरे हवाले

भवसागर से तू पार लगा दे
ओ दिल मेरा रखना तेरे हवाले

ओ डमरू वाले ओ काशी वाले
दिल मेरा रखना तेरे हवाले

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह