मेरा छोटा सा परिवार भोले आ जाओ एक बार….

तेरे द्वार पर दुखिया आते हैं,
सुख शांति की अर्जी सुनाते हैं,
सुख शांति दो एक बार, भोले आ जाओ एक बार,
मेरा छोटा सा परिवार भोले आ जाओ एक बार….

तेरे द्वार पर निर्धन आते हैं,
धन वैभव की अर्ज़ सुनाते हैं,
धन वैभव दो एक बार, भोले आ जाओ एक बार,
मेरा छोटा सा परिवार भोले आ जाओ एक बार….

तेरे द्वार पर रोगी आते हैं,
काया की अर्जी सुनाते हैं,
भोले काया दो एक बार, भोले आ जाओ एक बार,
मेरा छोटा सा परिवार भोले आ जाओ एक बार….

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह