किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते है ।
किस्मत बदलने वाले को महाकाल कहते है ॥
हर हर शम्भु बोलो शिव शंभू….

जटा में जिसके गंग कि धारा,
गले में सर्पों कि माला ।
जिसने सारा जग है तारा,
वही है सबका डमरू वाला ॥
जो त्याग के सब कुछ अपना सबको दान देते है ।
ऐसे ओघडदानी को मेरे महाकाल कहते है ॥

किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते है ।
किस्मत बदलने वाले को महाकाल कहते है ॥
हर हर शम्भु बोलो शिव शंभू….

मौन में बैठे है कैलाशी,
दुनिया तुम्हारी दरश कि प्यासी ।
आ जाओ जीवन में भोले,
नाच रहे तेरे भक्त दिल खोले ॥
जो देकर अमृत सबको विष का पान करते है ।
ऐसे भक्तों के रखवाले को महाकाल कहते है ॥

किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते है ।
किस्मत बदलने वाले को महाकाल कहते है ॥
हर हर शम्भु बोलो शिव शंभू ….

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह