ॐ नमो शिवाय, ॐ नमो शिवाय ll
दीवानी शिव के, नाम की, दीवानी शिव के, नाम की ll
शिव के नाम की, फेरूँ माला, मेरे मन में, करे उजाला,
*पूजा करुँ, शिव धाम की,,,
दीवानी शिव के, नाम की, दीवानी शिव के, नाम की ll
ॐ नमो शिवाय, ॐ नमो शिवाय ll

पीकर शिव की, भंग का प्याला, खुल जाए किस्मत, का बंद ताला ll
वोह तो बाबा, डंमरू वाला, सुनता हर, इंसान की,,,
दीवानी शिव के, नाम की, दीवानी शिव के, नाम की ll
ॐ नमो शिवाय, ॐ नमो शिवाय ll

ॐ नमो शिव, जो भी बोले, बम बम भोले, बम बम भोले ll
वोह प्राणी, कदे न डोले, मेहर रहे, भगवान की,,,
दीवानी शिव के, नाम की, दीवानी शिव के नाम की ll
ॐ नमो शिवाय, ॐ नमो शिवाय ll

तीन लोक के, अन्तर्यामी, माँ गौरां के, सिर के स्वामी ll
सब के मन की, शिव ने जानी, कृपा रहे, दयावान की,,,
दीवानी शिव के, नाम की, दीवानी शिव के, नाम की ll
ॐ नमो शिवाय, ॐ नमो शिवाय ll

हरमेश करे, शिव की पूजा, जग गया आस का, दीपक बूझा ll
अमरनाथ है, एक अजूबा, आसमान है जानकी,,,
दीवानी शिव के, नाम की, दीवानी शिव के, नाम की ll
ॐ नमो शिवाय, ॐ नमो शिवाय ll

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह