भोले सुन लेंगे, बाबा सुन लेंगे,
बाबा सुन लेंगे अर्ज़ हमारी,
कर के आएंगे नंदी की सवारी,
जैकारो की आवाज़ सुन के,
भोले सुन लेंगे, बाबा सुन लेंगे……

सच्चे मन से जो इनका जैकारा लगाए,
करोगे दीदार इनका मुँह माँगा वर पाएंगे,
लग जाएगी हाज़री तुम्हारी,
कर के आएंगे नंदी की सवारी,
जैकारो की आवाज़ सुन के,
भोले सुन लेंगे, बाबा सुन लेंगे……

पाप सारे कट जायेगे, बस इक जैकारे से,
टल जायेगे संकट सारे, उनके एक इशारे से,
बोलो प्रेम से,, जैकारा इक वारी,
कर के आएंगे नंदी की सवारी,
जैकारो की आवाज़ सुन के,
भोले सुन लेंगे, बाबा सुन लेंगे……

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह