मुझे लगन लगी भोले बाबा तेरी
मुझे लगन लगी भोले बाबा तेरी
तेरी पूजा करूं, हर पल मैं कहूं,
तेरे चरणों में मेरा हो ठिकाना,
ओ भोले मैं तेरा दीवाना,
भोले मैं तेरा मस्ताना
भोले मैं तेरा दीवाना,
भोले मैं तेरा मस्ताना
चरणों में मुझको जगह दे दो,
जीने की बस ये वजह दे दो,
चरणों में मुझको जगह दे दो
जीने की बस ये वजह दे दो
मैं तेरा हूं तेरा, तू मेरा है मेरा,
मैने सब कुछ तुझको है माना
ओ भोले मैं तेरा दीवाना,
भोले मैं तेरा मस्ताना
भोले मैं तेरा दीवाना,
भोले मैं तेरा मस्ताना
गिरते हुए को संभालो ना
मुझको भी अपना बना लो ना
गिरते हुए को संभालो ना
मुझको भी अपना बना लो ना
करो ऐसा करम, टूट जाए भरम,
देखे भगत तेरे को ज़माना
ओ भोले मैं तेरा दीवाना,
भोले मैं तेरा मस्ताना
भोले मैं तेरा दीवाना,
भोले मैं तेरा मस्ताना
Author: Unkonow Claim credit