भोले बाबा तुम्हारा मैं दीवाना……

मुझे भा गया भोले तेरा ठिकाना,
मैं खुश हूँ जरा बाबा डमरू बजाना,
मैं तो दीवाना दीवाना दीवाना,
भोले बाबा तुम्हारा मैं दीवाना……..

जटाओं पे गंगा का दीखे नजारा,
जमीं पर बहे बनके अमृत की धारा,
करे जग को पावन जो हर एक किनारा,
इसे भूल सकता नही जो जमाना,
मैं खुश हूँ जरा बाबा डमरू बजाना,
मैं तो दीवाना दीवाना दीवाना,
भोले बाबा तुम्हारा मैं दीवाना……..

माथे पे सोहे ये चन्दा तुम्हारे,
तन पे रमी भस्म मृगछाला डारे,
जगत हेतु भोले जहर कंठ धारे,
नंदी पे तेरा सदा आना जाना,
मैं खुश हूँ जरा बाबा डमरू बजाना,
मैं तो दीवाना दीवाना दीवाना,
भोले बाबा तुम्हारा मैं दीवाना……..

सदा अपने भक्तों पे कृपा लुटाये,
उन्हें देखे दर्शन तू अपना बनाये,
तेरा भोलापन बाबा हमको है भाये,
राजेंद्र को नाथ मत भूल जाना,
मैं खुश हूँ जरा बाबा डमरू बजाना,
मैं तो दीवाना दीवाना दीवाना,
भोले बाबा तुम्हारा मैं दीवाना……..

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह