भोले बाबा की दीवानी हो गई,
आपकी गौरा सयानी हो गई…..

बीता बचपन और लड़कपन खेल में,
अब शुरू इनकी कहानी हो गई,
भोले बाबा की दीवानी हो गई…..

मिट नहीं सकता लिखा जो तकदीर का,
बात सच लेकिन पुरानी हो गई,
भोले बाबा की दीवानी हो गई…..

हाथ में लिखा जबाबी तक नहीं,
देखकर दुर्गे भवानी हो गई,
भोले बाबा की दीवानी हो गई…..

तब करें वरदान में शंकर मिले,
सुनके गौरा पानी पानी हो गई,
भोले बाबा की दीवानी हो गई…..

जन्मो जन्मो तक चली इनकी कथा,
और अमर इनकी कहानी हो गई,
भोले बाबा की दीवानी हो गई…..

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह