ये रंग मोहे राम नाम का प्यारा रे
हृदय में हो गया उजियारा रे
ये रंग मोहे राम नाम का प्यारा रे
ये रंग मोहे राम नाम का प्यारा रे

ये राम रस पियो प्याला कोई
चदरिया मैली है लो धोई।
जीवन को धन्य करें रघुराई
ये रंग मोहे राम नाम का प्यारा रे
ये रंग मोहे राम नाम का प्यारा रे

हे दुःख सब मिट जाए भारी रे
हे राम नाम औषध गुणकारी रे
आओ सब सत्संगी नर नारी
ये रंग मोहे राम नाम का प्यारा रे
ये रंग मोहे राम नाम का प्यारा रे

हे अब तो मुक्त बना फिरता में
किसी की परवाह नहीं करता मैं
हे ध्यान मेरे राम का करता मैं
ये रंग मोहे राम नाम का प्यारा रे
ये रंग मोहे राम नाम का प्यारा रे

ये रंग मोहे राम नाम का प्यारा रे
हृदय में हो गया उजियारा रे

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह