राम का लेते नाम चलो ।
चित्रकूट के धाम चलो ।।

राम घाट पे थे सिया राम,
और लखन के साथ किया था स्नान ।
सब जाने है ये माने है,
भव से वो तर जायेंगे ।।

जो राम का ध्यान लगाएंगे,
राम का लेते नाम चलो ।
चित्रकूट के धाम चलो,
कुटिया तुलसीदास जी की यहाँ ।।

राम का नाम थे गाते तुलसी जहां,
श्री राम को जो ध्याते है ।
सारे सुख वो पाएंगे,
जो राम रमईया गायेंगे ।।

राम का लेते नाम चलो ।
चित्रकूट के धाम चलो ।।

सारे जग में निराला पावन धाम,
कण कण पे बसते है जहां श्री राम ।
पर्वत कहे नदिया कहे,
राम नाम की छाया में ।।

ये जीवन अपना बिताएंगे,
राम का लेते नाम चलो ।
चित्रकूट के धाम चलो ।।

Author: प्रियंका जी

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह