हर घर भगवा छाएगा
राम राज्य अब आएगा
कर दो जा के ये ऐलान
भगवा रंग मेरी पहचान
हम हिन्दू जगाने आये है
हम हिन्दू जगा कर जायेंगे
मरते दम तक अपने मुख से
जय श्री राम गायेंगे
चमक रही तलवारे सबकी
चमक रहा त्रिशूल है
हिन्दू को ना कमजोर समझना
ये दुश्मन की भूल है
सब में रब है और रब में राम
मिल कर बोलो जय श्री राम
मिल कर बोलो जय श्री राम
जय श्री राम जय श्री राम
चप्पा चप्पा कर देंगे
श्री राम के अधिकार में
हिन्दू शेरो को रोक सके
वो दम ना रहा गद्दार में
एक ही नारा एक ही नाम,
जय श्रीराम जय श्रीराम !!
Author: Unkonow Claim credit