भगवान लौट अयोध्या आए लिरिक्स
भगवान चौदह बरस वन वास,
भगवान लौट अयोध्या आए ।
भगवान चौदह बरस वन वास,
भगवान लौट अयोध्या आए ।

वो बागन-बागन आए,
और सूखे बाग हरियाए
वो बागन-बागन आए,
और सूखे बाग हरियाए

मालिन पैरन परि-परि जाए
भगवान लौट अयोध्या आए ।
मालिन पैरन परि-परि जाए
भगवान लौट अयोध्या आए ।

भगवान चौदह बरस वन वास,
भगवान लौट अयोध्या आए ।

वो तालन-तालन आए,
और सूखे ताल भ रिआए ।
वो तालन-तालन आए,
और सूखे ताल भ रिआए ।

धोविन पैरन परि-परि जाए,
भगवान लौट अयोध्या आए ।
धोविन पैरन परि-परि जाए,
भगवान लौट अयोध्या आए ।

भगवान चौदह बरस वन वास,
भगवान लौट अयोध्या आए ।

वो कुअटन-कुअटन आए,
और सूखे कुंआ भारियाए ।
वो कुअटन-कुअटन आए,
और सूखे कुंआ भारियाए ।

शक्किन पैरन परि-परि जाए,
भगवान लौट अयोध्या आए ।
शक्किन पैरन परि-परि जाए,
भगवान लौट अयोध्या आए ।

भगवान चौदह बरस वन वास,
भगवान लौट अयोध्या आए ।

वो महलन-महलन आए,
और खंडर महल चिनियाए ।
वो महलन-महलन आए,
और खंडर महल चिनियाए ।

रानी पैरन परि-परि जाए,
भगवान लौट अयोध्या आए।
रानी पैरन परि-परि जाए,
भगवान लौट अयोध्या आए।

भगवान चौदह बरस वन वास,
भगवान लौट अयोध्या आए ।
भगवान चौदह बरस वन वास,
भगवान लौट अयोध्या आए ।

Author: मधुरिमा शर्मा जी

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह