पहन के भगवा सेवा करेंगे
बोलेंगे जय श्री राम
बनेगा मंदिर राम का
चलो अयोध्या धाम

मंदिर होगा स्वर्ग से सुंदर
चांद सितारे आएंगे
सूर्यवंश है रामलाल का
सूरज भी जगमगायेगा
लगा रहेगा मेला द्वारा पर
होंगे श्री हनुमान
बनेगा मंदिर राम का
चलो अयोध्या धाम

धरती पर सब देव आएंगे
राम लाल के मंदिर में
कलयुग में सतयुग का नजारा
शिव भी होंगे मंदिर में
ऐसा सुंदर होगा नजारा
बनेगा जब यह धाम
बनेगा मंदिर राम का
चलो अयोध्या धाम

भगवा पहन के भगवाधारी
राम के गुण गाएंगे
नाचेंगे झूमेंगे रामनगरी में
उत्सव मनाएंगे
तुम तो देर ना करना
चलो अयोध्या धाम
बनेगा मंदिर राम का
चलो अयोध्या धाम

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह