प्रभु राम के राज तिलक की हो गई तैयारी,
आज अयोध्या नगरी में मची धूम बड़ी भारी
जय सिया राम, बिगडे बनाते सबके काम

(1) आयी है कैसी शुभ घडिया ,
खुशियों की छुटे फुलझड़ियाँ ,
हो मंगलगान करे मिलकार के देखो नर नारी
आज अयोध्या…

(2) बड़ा सुंदर अजब नजारा जी,
बना मंदिर प्यारा प्यारा जी ,
मंदिर की शोभा देखो सारे जग से न्यारी ,
आज अयोध्या…

(3) श्री राम के गूंजे जय करे ,
आज मिलकार के नाचे सारे ,
भीमसेन ब्रह्मा विष्णु शिव भोले भंडारी,
आज अयोध्या नगरी में मची धूम…

Author: Priyanka Shyam Diwani

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह