माँ मेरी माँ, माँ मेरी माँ….
ओ मेरे नैनों की प्यास बुझादे,अब तो मैया जी दरस करादे।
तेरे दर आएंगे, झोली फैलाएंगे,
ओ मेरे नैनों की प्यास बुझादे,अब तो मैया जी दरस करादे।

तड़प रहा है मेरा मनवा, सुना मेरे घर का अंगना,
अब तो आजाओ माँ, कर दो अहसान माँ,
ओ मेरे नैनों की प्यास बुझादे, अब तो मैया जी दरस करादे।
माँ मेरी माँ, माँ मेरी माँ…

मेरी अर्जी न ठुकराना, मुझको मैया गले लगाना,
होके सिंघ पे सवार, करदो माँ बेड़ापार,
ओ मेरे नैनों की प्यास बुझादे, अब तो मैया जी दरस करादे।

मेरी मुरादें पूरी करदो, अब तो मैया झोली भरदो,
तेरे दर आएंगे, झोली फैलाएंगे,
ओ मेरे नैनों की प्यास बुझादे, अब तो मैया जी दरस करादे।

तेरे दर आएंगे, झोली फैलाएंगे,
ओ मेरे नैनों की प्यास बुझादे,अब तो मैया जी दरस करादे।
माँ मेरी माँ, माँ मेरी माँ…

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह