फ़िल्मी तर्ज – तू माने या ना माने मेरे यारा
तू माने या ना माने मेरे कान्हा,
दिल तेरे बिना नईयो लगदा,
तुझे छोड़ के कही नईयो जाना,
दिल तेरे बिना नईयो लगदा,
तू माने या ना माने….
अंखिया लड़ी मेरी तुझ से कन्हैया,
एक भर धर ले तू मेरी बैया,
तेरे बिना मेरा कोई ना ठिकाना,
दिल तेरे बिना नईयो लगदा,
तू माने या ना माने….
मुस्कान तेरी मुझे पागल कर गयी,
तिरछी नजरिया घायल कर गयी,
तूने किया मुझे मुझसे बेगाना,
दिल तेरे बिना नईयो लगदा,
तू माने या ना माने….
सांसो के तारो में तेरी ही सरगम,
हर पल नाम तेरा लेती है धड़कन,
हो तेरा बन गया मै तो दीवाना,
दिल तेरे बिना नईयो लगदा,
तू माने या ना माने….
Author: Unkonow Claim credit