श्री हरिदास
       तर्ज़:-तुमने किसी की जान को  

 1. श्री राधा नाम में ही,डुबे रहे बिहारी                        
           श्री राधा राधा नाम से,कटे जिंन्दगीं हमारी,
श्री राधा नाम से ही,मिल जायेंगें बिहारी,                    
           श्री राधा नाम से ही,बृज़ की है महिमा भारी,                    

श्री राधा नाम से ही,सृष्टी चले ये सारी,
श्री राधा नाम से ही,मिल जायेंगें बिहारी,
श्री राधा…………।

  1. श्री राधा नाम की संत,भगतों ने महिमा गाई,
    श्री राधा नाम से ही,पागल ने मुक्ति पाई‌,
    श्री राधा नाम पे है,झुक जाती है खुदाई,
    श्री राधा नाम से ही,मिल जायेंगें बिहारी,
    श्री राधा………।
  2. श्री राधा राधा नाम में ही,छाई है ऐसी मस्ती,
    श्री राधा नाम लेले कर,धसका मिटा दे हस्ती,
    श्री राधा नाम से ही,है जिंन्दगीं हमारी,
    श्री राधा ना से ही,मिल जायेंगें बिहारी,
    श्री राधा……….।

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह