सांवरिया नन्द किशोर, तेरे नैना हैं चितचोर,
अरे रे मेरा दिल ले गए, अरे रे मेरा दिल ले गए,
सांवरिया नन्द किशोर…………

नैनो की तेरी ये तीखी कटारी,
जादू कर गई मो पे है भारी,
म्हारे मन में उठे हिलोर, तेरे नैना हैं चितचोर,
अरे रे मेरा दिल ले गए, अरे रे मेरा दिल ले गए,
सांवरिया नन्द किशोर…………

बांके बिहारी तेरी बांकी अदा रे,
हर अदा ने मुझको ठगा रे,
तू चंदा मैं हूँ चकोर, तेरे नैना हैं चितचोर,
अरे रे मेरा दिल ले गए, अरे रे मेरा दिल ले गए,
सांवरिया नन्द किशोर…………

जबसे लड़े तेरे नैनो से नैना,
छीन के ले गए दिल का चैना,
रसिया जाए किस और,
बावरा जाए किस और, तेरे नैना हैं चितचोर,
अरे रे मेरा दिल ले गए, अरे रे मेरा दिल ले गए,
सांवरिया नन्द किशोर…………

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह