राधा प्यारी ने जन्म लियो है ,
हरिवंश ह्रदय ने जन्म लियो है।

  1. चहुँ ओर छाई हरियाली ,
    खिले फूल फल डाली डाली ,
    आज बरस मकरंद रहियो है।
    राधा प्यारी….
  2. अनहद बाजे बाज रहे हैं ,
    संत भक्त सब नाच रहे हैं ,
    कुञ्ज कुञ्ज आनंद छायो है।
    राधा प्यारी….
  3. मधुप हरि मिल मंगल गावो,
    लाड़ली जू का दर्शन पावो ,
    जन्म सखी सफल भयो है।
    राधा प्यारी….

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह