तर्ज – तेरी बंजारन रस्ता देखे कब आएगा

ओ यशोमती मैया, तेरा ये कन्हैया,
मेरी फोड़ गया गागरिया,
बात ना माने, किशन कन्हैया,
मेरी फोड़ गया गागरिया,
मेरी फोड़ गया गागरिया……

दही माखन की लेके मटुकिया,
मथुरा को हम निकले जो सखियां,
जोरा जबरी करे श्याम नित,
लूट ले माखन दहिया,
मेरी फोड़ गया गागरिया……

ग्वाल बाल की फौज ले आये,
हमको डराए और धौंस दिखाए,
छीन झपट दे मटकी पटक,
और नाचे ताता थैया,
मेरी फोड़ गया गागरिया……

समझ ना भोला इसको ओ मैया,
पनघट पे भी मेरी पकड़े है बैयां,
जमुना किनारे छुप छुप करके,
मारे है कंकरिया,
मेरी फोड़ गया गागरिया…..

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह