मैं अपना किसे बनाऊं,
तुझे देखने के बाद,
मैं किस जगह पे जाऊं,
तुझे देखने के बाद,
मै अपना किसे बनाऊं,
तुझे देखने के बाद…..
तस्वीर श्यामा श्याम की,
मेरे मन बसी सी है,
मैं किस तरह भुलाउं,
तुझे देखने के बाद,
मै अपना किसे बनाऊं,
तुझे देखने के बाद……
सब कुछ दिया है आपने,
मेरा तो कुछ नहीं,
मैं किस तरह चुकाऊं,
तुझे देखने के बाद,
मै अपना किसे बनाऊं,
तुझे देखने के बाद……
भाता नहीं है कोई भी,
मुझको तेरे सिवा,
मैं किस तरह से पाऊं,
तुझे देखने के बाद,
मै अपना किसे बनाऊं,
तुझे देखने के बाद…….
सतगुरु ने तेरे नाम की,
भक्ति पिला दी है,
मैं होश में ना आऊं,
तुझे देखने के बाद,
मै अपना किसे बनाऊं,
तुझे देखने के बाद…….
Author: Unkonow Claim credit