हरि जी मेरी लागी लगन मत तोडना |
लागी लगन मत तोडना, प्यारे लागी लगन मत तोडना ||

खेती बोआई मैंने तेरे नाम की,
मेरे भरोसे मत छोडना |
हरि जी मेरी लागी लगन मत तोडना ||

जल है गहरा, नाव पुरानी,
बीच भवर मत छोडना |
हरि जी मेरी लागी लगन मत तोडना ||

तूही मेरा सेठ है, तू ही साहूकार है
ब्याज पे ब्याज मत जोड़ना |
हरि जी मेरी लागी लगन मत तोडना ||

Author: Guru Ashish

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह