तर्ज : झिलमिल सितारों का….
ऐसा बनादे मुझे श्याम दीवाना,
बनके दीवाना गाऊँ प्रेम तराना,
सांवरिया, सेवा में, मुझको लगाना….
जबसे, कन्हैया तुमसे, आंखे हुई चार हैं,
मेरे जीवन में, छाई अजब बहार है,
भटक रहा था जग में, अब मैंने जाना,
बनके दीवाना……
सांवली सलौणी सूरत, मन को लुभाई,
ऐसी मन भाई दिल में, प्रीत जगाई,
प्रीत हमारी अब तो, श्याम निभाना,
बनके दीवाना….…
लिखदी है तेरे नाम, ये जिन्दगानी,
मुझे अपनाले तेरी, होगी मेहरबानी,
चरणों की सेवा में, अब मुझको लगाना,
बनके दीवाना……..
जो भी कहोगे सो, हुकम बजाएँगे,
श्याम चरण तज, अब नहीं जॉएगे,
“नन्दू” लुटा दे मोहन, दया का खजाना,
बनके दीवाना…….
Author: Unkonow Claim credit