तीन बार भोजन, भजन एक बार,
श्याम तेरी माला जपी ना एक बार…….

पहली बार माला जपने बैठी,
आ गई पड़ोसन करण लगी बात,
धर दई माला, फेंकन लगी हाथ,
तीन बार भोजन, भजन एक बार,
श्याम तेरी माला…….

दूजी बार माला जपने बैठी,
आ गयी बहुअर पटक दियो लाल,
धर दई माला, खिलाओ मेरो लाल,
तीन बार भोजन, भजन एक बार,
श्याम तेरी माला…….

तीजी बार माला जपने बैठी,
आ गयी बेटी जमाई लेके साथ,
धर दई माला, बिछाने लगी खाट,
तीन बार भोजन, भजन एक बार,
श्याम तेरी माला…….

चौथी बार माला जपने बैठी,
आ गए सैया परोसन लगी थाल,
धर दई माला, करण लगी बात,
तीन बार भोजन, भजन एक बार,
श्याम तेरी माला…….

पांचवी बार माला जपने बैठी,
आ गए दूत पकड़ लियो हाथ,
धर दई माला, चलो मेरे साथ,
तीन बार भोजन, भजन एक बार,
श्याम तेरी माला…….

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह