श्री श्याम अरदास

श्री श्याम अरदास

हाथ जोड़ विनती करूं सुणियों चित्त लगायदास आ गयो शरण में रखियो म्हारी लाजधन्य ढूंढारो देश हैं खाटू नगर सुजानअनुपम छवि मेरे श्याम की, दर्शन से कल्याणमेरे श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम बाबा श्याममेरे श्याम...

भीगी पलकों ने श्याम पुकारा है

भीगी पलकों ने श्याम पुकारा है

भीगी पलकों ने श्याम पुकारा है,भीगी पलकों ने तेरा नाम पुकारा है,कहाँ हो बाबा श्याम,कहाँ हो सांवरिया,मुझे तेरा सहारा है,भिगी पलको ने श्याम पुकारा है,भीगी पलकों ने तेरा नाम पुकारा है।। दरबार निराला है,बाबा दिल...

मेले में खाटू जाऊँगी

मेले में खाटू जाऊँगी

मैंने जावण दे भरतार,भरतार,मेले में खाटू जाऊंगी,मेले में खाटू जाउंगी,म्हारे हेला लखदातार,मेले में खाटू जाउंगी। मुंबई से गाड़ी में बैठा दे,जयपुर तक की टिकट कटा दे,आगे बस में होके सवार,मेले में खाटू जाऊंगी,मेले में खाटू...

सांवरिया करदे बेड़ा पार

सांवरिया करदे बेड़ा पार

सांवरिया कर दो बेड़ा पार।सांवरिया कर दो बेड़ा पार।मैं तो बावरी दर-दर भटकु,करें क्यों ना उपकार।सांवरिया कर दो बेड़ा पार।सांवरिया कर दो बेड़ा पार। आधी उमरिया बीती मेरी,चेहरे पर मेरे पड़ गई झुर्री।आधी उमरिया बीती...

मौज उड़ाएगा तू रोज उड़ाएगा

मौज उड़ाएगा तू रोज उड़ाएगा

मौज़ उड़ाएगा तू रोज उड़ाएगा,खाटू वाले श्याम के दर,जिस रोज तू आएगामौज़ उड़ाएगा तू रोज उड़ाएगा… खाटू वाले का जिसको सहारा है,जीतता ही गया वो ना हारा है,जिसने माँगा है जो उसने पाया है वो,बस...

मालिक म्हारो साँवरियो

मालिक म्हारो साँवरियो

मालिक म्हारो सांवरियो,बन गयो मैं तो चाकरियो,चाकरियो, चाकरियो,सांवरिया को चाकरियो,मालिक म्हारो सांवरियो,बन गयो मैं तो चाकरियो।। जद से फिराई मोर छड़ी,विपदा घर से दूर खड़ी,गाड़ी म्हारी हाकणियो,बन गयो मैं तो चाकरियो,मालिक म्हारो साँवरियो,बन गयो मैं...

श्री श्याम प्रभु की जिस घर में

श्री श्याम प्रभु की जिस घर में

श्री श्याम प्रभु की जिस घर में,यह ज्योत जगाई जाती है, श्री श्याम प्रभु की जिस घर मे,हाँ यह ज्योत जगाई जाती है,उस घर का भक्तो क्या कहना,हर खुशियाँ पाई जाती है।। जो रोज सबेरे...

तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा

तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा

विश्वास तू कर मुझपे तुझे जीत दिलाऊंगातेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा सुख दुःख तो जीवन मणि आएंगे जाएंगेकभी तुझे हंसाएंगे कभी तुझे रुलायेंगेतू चिंतन कर मेरा मैं चिंता मिटाऊंगातेरे एक कदम पर...

सांवरे के रहते क्यों घबराता है

सांवरे के रहते क्यों घबराता है

सांवरे के रहते क्यूँ,तू घबराता है,भावों के आंसू क्यूँ,ना चरणों में बहाता है,सांवरे के रहते क्यूँ।। आंसू की भाषा ये जानता है,अपने पराए को पहचानता है,आंसू की धारा में बह जाता है,साँवरे के रहते क्यूँ,तू...

श्याम जी विपदा क्यों सताती है

श्याम जी विपदा क्यों सताती है

श्याम जी विपदा क्यों सताती है,मुश्किलों में जान जाती है,श्याम जी विपदा क्यों सताती है।। कोई ना जिनको वो किसको सुनाए,हालात अपने वो किसको दिखाए,हालात अपने वो किसको दिखाए,हर ख़ुशी दर से लौट जाती है,मुश्किलों...

हमको तो आसरा है

हमको तो आसरा है

हमको तो आसरा है,ऐ श्याम मुरली वाले,ऐ श्याम खाटू वाले,हमको तो आसरा है।। कैसे करूँगा मोहन,मैं पार गहरी नदियाँ,ना नाव का ठिकाना,ना पास है खिवैया,कोई नही हमारा,मुझे पार जो उतारे,मुझे पार जो उतारे,हमको तो आसरा...

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह