दर्शन दिखादे मेरे श्याम

दर्शन दिखादे मेरे श्याम

दर्शन दिखादे मेरे श्याम,दर्शन दिखादे मेरे श्याम,बाबा आन पड़ा हूँ तेरे द्वार पे,दर्शन दिखादे मेरे श्याम || लाखो की नैया,बन के खिवैया तूने,पार लगाई,मेरी भी नाव डोले,खाए हिचकोले,मेरे श्याम कन्हाई,छूटे सहारे है तमाम,छूटे सहारे है...

हारा हूँ साथ निभाओ ना बाबा

हारा हूँ साथ निभाओ ना बाबा

हारा हूँ साथ निभाओ ना बाबा,मुझको भी गले से लगाओ ना बाबा,देने हो गर मुझे बाद में आँसू,पहले मुझे हंसाओ ना बाबा,हारा हूँ साथ निभाओ ना बाबा || जितने भी अपने थे वो,सारे पराए है,हार...

बाबा श्याम पे भरोसा किए जा तू

बाबा श्याम पे भरोसा किए जा तू

श्याम की सच्ची,आस है जिसको,श्याम पे ही विश्वास,सच्ची निष्ठा श्याम की जिसको,श्याम करे ना निराश || बाबा श्याम पे भरोसा,किए जा तू,जैसे राखे वो ख़ुशी से,जिए जा तू,मान ले पालनहारा,वो है तेरा नहीं कुछ भी...

मेरा बाबा रंग रंगीला मैं तो नाचूंगी

मेरा बाबा रंग रंगीला मैं तो नाचूंगी

मेरा बाबा रंग रंगीला, मैं तो नाचूंगी | मेरा बाबा बड़ा सजीला, मैं तो नाचूंगी || दर तेरे आके ज्योत जलाके, सबको बुलाके हाथ उठाके | मैं तो नाचूंगी, हाँ मैं तो नाचूंगी || मेरा...

हम है श्याम के प्यारे बाबा श्याम हमारे

हम है श्याम के प्यारे बाबा श्याम हमारे

जब जब हार के श्याम को, कोई बुलाएगा, तब तब लीले चढ़के, सांवरा आएगा | बस विश्वास ये रखके, श्याम है मेरा, तेरा वो बन जाएगा, हम है श्याम के प्यारे, बाबा श्याम हमारे ||...

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह