
साथी हमारा कौन बनेगा
साथी हमारा कौन बनेगा,तुम नहीं सुनोगे कौन सुनेगा तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा आ गया दर पे तेरे, सुनाई हो जाये जिंदगी से दुखो की, विदाई हो जाये एक नजर कृपा की डालो,मानुगा अहसान ॥...
साथी हमारा कौन बनेगा,तुम नहीं सुनोगे कौन सुनेगा तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा आ गया दर पे तेरे, सुनाई हो जाये जिंदगी से दुखो की, विदाई हो जाये एक नजर कृपा की डालो,मानुगा अहसान ॥...
खाटू वाले श्याम धनी तेरा चर्चा हो गया से, यो बनिये का छोरा बाबा तेरा हो गया से, खाटू वाले श्याम धनी तेरा चर्चा हो गया से, यो बनिये का छोरा बाबा तेरा हो गया...
खाटू वाले श्याम धनि मने चस्का एक तेरी यारी का, ना ते मने चेतक चाहिए जी ना ही चस्का लाल फर्रारी का, मैं सीधा साधा जाट सु बाबा तने मिलन आया सु, ना माँगन ताहि...
दर्शन दिखादे मेरे श्याम,दर्शन दिखादे मेरे श्याम,बाबा आन पड़ा हूँ तेरे द्वार पे,दर्शन दिखादे मेरे श्याम || लाखो की नैया,बन के खिवैया तूने,पार लगाई,मेरी भी नाव डोले,खाए हिचकोले,मेरे श्याम कन्हाई,छूटे सहारे है तमाम,छूटे सहारे है...
हारा हूँ साथ निभाओ ना बाबा,मुझको भी गले से लगाओ ना बाबा,देने हो गर मुझे बाद में आँसू,पहले मुझे हंसाओ ना बाबा,हारा हूँ साथ निभाओ ना बाबा || जितने भी अपने थे वो,सारे पराए है,हार...
श्याम की सच्ची,आस है जिसको,श्याम पे ही विश्वास,सच्ची निष्ठा श्याम की जिसको,श्याम करे ना निराश || बाबा श्याम पे भरोसा,किए जा तू,जैसे राखे वो ख़ुशी से,जिए जा तू,मान ले पालनहारा,वो है तेरा नहीं कुछ भी...
कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में, क्या रखा है झूठी दुनिया दारी में, कुछ तो है संवारे तेरी यारी में, दो पहलु संसार के दो रुख वाली रीत, दिन अच्छे तो सब अपने दूरबीन...
सांची सांची कह दे रे बाबा, सांची सांची कह दे रे कान्हा | कोण लागु मै तेरी कोण लागू, तू मेरो कोण लागे, तू मेरो कोण लागे || गिर जाऊं पकड़ उठावे, भटकूँ तो राह...
मेरा बाबा रंग रंगीला, मैं तो नाचूंगी | मेरा बाबा बड़ा सजीला, मैं तो नाचूंगी || दर तेरे आके ज्योत जलाके, सबको बुलाके हाथ उठाके | मैं तो नाचूंगी, हाँ मैं तो नाचूंगी || मेरा...
हार गया हूँ बाबा,अब तो आके थाम रे, सुन सांवरे हारे का सहारा,तेरा नाम रे || हार गया हूँ बाबा,अब तो आके थाम रे, सुन सांवरे हारे का सहारा,तेरा नाम रे || दर्दी के तूने...
स्वीकार हमें करले, हम दुखड़ो के मारे है, तू कह दे कहाँ जाएं | बस तेरे सहारे है, स्वीकार हमे करले, हम दुखड़ो के मारे है || जो दर पे गया तेरे, सम्मान दिया तूने,...
जब जब हार के श्याम को, कोई बुलाएगा, तब तब लीले चढ़के, सांवरा आएगा | बस विश्वास ये रखके, श्याम है मेरा, तेरा वो बन जाएगा, हम है श्याम के प्यारे, बाबा श्याम हमारे ||...