मैं आया हूँ शरण तेरी, मुझे अब तुम संभालोगे ।
न दुनिया जीने देती ही , मुझे अब तुम संभालोगे ॥

न शक्ति है मेरे तन में , न भक्ति है मेरे मन में ।
ओ बाबा भक्ति की ज्योति, बताओ कब जगाओगे ॥
मैं आया हूँ शरण तेरी…

मेरे न भाई बंधू हैं, न मेरा कोई हितकारी ।
प्रभु तर दास जायेगा, गले से जब लगाओगे ॥
मैं आया हूँ शरण तेरी…

तू मेरा है – हूँ मैं तेरा, मुझे अपना बना लो तूम ।
जपे तेरा नाम ये ‘गौरी’, प्रभु तुम कब बुलाओगे ॥
मैं आया हूँ शरण तेरी…

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह