खाटू जाउंगी सखी मैं खाटू जाऊंगी।

खाटू जाउंगी सखी ना लौट के आऊंगी।

वहां बैठे हैं घनश्याम सखी मैं खाटू जाऊंगी।

वहां बैठे हैं घनश्याम सखी मैं खाटू जाऊंगी।

मात मोरवी नंदन की बड़ी छवि निराली है।

मात मोरवी नंदन की बड़ी छवि निराली है।

भक्तों की बढ़ाते शान सखी में खाटू जाऊंगी।

वहां बैठे हैं घनश्याम सखी मैं खाटू जाऊंगी।

वहां बैठे हैं घनश्याम सखी मैं खाटू जाऊंगी।

तीन बाण धारी की शक्ति जग ने मानी है।

तीन बाण धारी की शक्ति जग ने मानी है।

कीया जग में रोशन नाम सखी मैं खाटू जाऊंगी।

वहां बैठे हैं घनश्याम सखी मैं खाटू जाऊंगी।

वहां बैठे हैं घनश्याम सखी मैं खाटू जाऊंगी।

हारे के सहारे बनकर रक्षा करते हैं।

हारे के सहारे बनकर रक्षा करते हैं।

करूं दिल से उनको प्रणाम सखी मैं खाटू जाऊंगी।

वहां बैठे हैं घनश्याम सखी मैं खाटू जाऊंगी।

वहां बैठे हैं घनश्याम सखी मैं खाटू जाऊंगी।

संजय जांगिड़ दिल से उनकी पूजा करते हैं।

संजय जांगिड़ दिल से उनकी पूजा करते हैं।

वह हरते कस्ट तमाम सखी में खाटू जाऊंगी।

वहां बैठे हैं घनश्याम सखी मैं खाटू जाऊंगी।

वहां बैठे हैं घनश्याम सखी मैं खाटू जाऊंगी।

खाटू जाउंगी सखी मैं खाटू जाऊंगी।

खाटू जाउंगी सखी ना लौट के आऊंगी।

वहां बैठे हैं घनश्याम सखी मैं खाटू जाऊंगी।

वहां बैठे हैं घनश्याम सखी मैं खाटू जाऊंगी।

Author: Bhawna Swaranjali

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह