आया हार कर के बाबा दर मैं तुम्हारे,
बाबा दर मैं तुम्हारे,
कहते हैं दुनिया वाले तुम हो हारे के सहारे,
तुम हो हारे के सहारे,
आया हार कर के………..

सुनता हूँ देवों में है तू देव निराला,
जो भी शरण में आये किस्मत का खुलता ताला,
कर दो दया की दृष्टि बाबा बालक हम हैं तिहारे,
कहते हैं दुनिया वाले तुम हो हारे के सहारे,
तुम हो हारे के सहारे,
आया हार कर के………..

नैना मिला के बाबा नैनो से जादू करते,
शब्दों की ना ज़रूरत नैनो से दिल की पढ़ते,
लगता है अब तो बाबा संकट हरेंगे सारे,
कहते हैं दुनिया वाले तुम हो हारे के सहारे,
तुम हो हारे के सहारे,
आया हार कर के………..

अब तो शरण तुम्हारी मैं उम्र भर रहूँगा,
चरणों की तेरे सेवा दिन रात मैं करूँगा,
नैया भंवर में मेरी कर दो इसे किनारे,
कहते हैं दुनिया वाले तुम हो हारे के सहारे,
तुम हो हारे के सहारे,
आया हार कर के………..

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह