देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ !
अब तो कृपा कर दीजिए,
जनम जनम का साथ !
मेरे सर पर रख बनवारी,
अपने दोनों यह हाथ !!


देने वाले श्याम प्रभु से,
धन और दौलत क्या मांगे !
श्याम प्रभु से मांगे तो फिर,
नाम और इज्ज़त क्या मांगे !
मेरे जीवन में अब कर दे,
तू कृपा की बरसात !!

देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ !!

श्याम तेरे चरणों की धूलि,
धन दौलत से महंगी है !
एक नज़र कृपा की बाबा,
नाम इज्ज़त से महंगी है !
मेरे दिल की तम्मना यही है,
करूँ सेवा तेरी दिन रात !!

देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ !!

झुलस रहें है गम की धुप में,
प्यार की छईया कर दे तू !
बिन माझी के नाव चले ना,
अब पतवार पकड़ ले तू !
मेरा रास्ता रौशन कर दे,
छायी अन्धिआरी रात !!

देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ !!

सुना है हमने शरणागत को,
अपने गले लगाते हो !
ऐसा हमने क्या माँगा जो,
देने से घबराते हो !
चाहे जैसे रख बनवारी,
बस होती रहे मुलाक़ात !!

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह