करते सबका बेड़ा पार,
बाबा बजरंगी बलधार,
सीताराम के आज्ञाकारी,
मेरे बालाजी,
ओ बजरंग बालाजी,
करते सबका बेडा पार,
बाबा बजरंगी बलधार ॥
पर्वत हाथ में उठा के लाए,
बजरंगी बलदायी,
राम को धीर बंधाई,
भाई लखन की जान बचाई,
भोले बाबा के अवतारी,
मेरे बालाजी,
ओ बजरंग बालाजी,
करते सबका बेडा पार,
बाबा बजरंगी बलधार ॥

राम भक्त हनुमान के जैसा,
होगा भक्त कोई ना,
राम सिया का दरश कराया,
इसने चिर के सीना,
जय हो बजरंगी बलधारी,
मेरे बालाजी,
ओ बजरंग बालाजी,
करते सबका बेडा पार,
बाबा बजरंगी बलधार ॥

वीर बलि के द्वार से कोई,
खाली हाथ ना जाए,
उसको भी अपनाते बाबा,
जिसको जग ठुकराए,
ऐसे दानी है उपकारी,
मेरे बालाजी,
ओ बजरंग बालाजी,
करते सबका बेडा पार,
बाबा बजरंगी बलधार ॥

करते सबका बेड़ा पार,
बाबा बजरंगी बलधार,
सीताराम के आज्ञाकारी,
मेरे बालाजी,
ओ बजरंग बालाजी,
करते सबका बेडा पार,
बाबा बजरंगी बलधार ॥

Author: Guru Ashish

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह