जबसे लगन लगी है तुम्हारी, दर आना चाहूँ में बारी बारी -2,
तेरी महिमा बालाजी न्यारी, दर आते नर और नारी,
जबसे लगन लगी…

जब-जब भी दुखो ने घेरा, मेने नाम जपा है तेरा -2,
एक तेरे सिवा ना कौई, इस दुनिया मे बाबा मेरा -2,
तू देव बडा गुनकारी,दर शीश झुकाए दुनिया सारी,
तेरी महिमा बालाजी न्यारी, दर आते नर और नारी,
जबसे लगन लगी…

जग वालो ने मुख है फेरा,छाया घनघोर अन्धेरा -2,
बौलौ बाबा कुछ बौलौ,अब कहाँ लगाऊं में डेरा -2,
तू “देव” बडा हितकारी,नही तुमसा कौई बलकारी,
तेरी महिमा बालाजी न्यारी, दर आते नर और नारी,
जबसे लगन लगी…

जो मुझसे नही हो पाता, बाबा तुम ही हो करते -2,
जब भी गिरा है संजय,तुम झट से हाथ पकडते -2,
तू देव बडा न्यायकारी, नही तुमसा कौई ब्रह्मचारी,
तेरी महिमा बालाजी न्यारी, दर आते नर और नारी,
जबसे लगन लगी…

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह