सुन लो गुरु जी मेरे जीवन को सरल कर दो,
मजधार में जीवन है थोड़ा तो रहम कर दो,
सुन लों गुरु जी मेरे जीवन को सरल कर दो,
ना उम्र की सीमा हो काटो जन्मो का बंधन,
तेरे चरणों में बीते मेरा हर एक पल गुरुवर,
चरणों से लगाकर के भक्ति का लेहर कर दो,
सुन लों गुरु जी मेरे ….
तेरे बिन सुना सा संसार हमारा है,
जीवन की नैया का एक तू ही सहारा है,
हारे के सहारे तुम रहमत की नज़र कर दो,
सुन लों गुरु जी ……..
Author: Unkonow Claim credit