सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु ,
करते है हम शुरू आज का काम प्रभु
जय गुरु जी शिव शम्भू जय गुरु जी शिव शम्भु,
शुद्ध भाव से तेरा ध्यान लगाये हम,
विद्या का वरधान तुमि से पाए हम,
तुमि से है आगाज तुमि से अंजाम प्रभु,
करते है हम शुरु आज का काम प्रभु….
गुरों का सत्कार कभी न भूले हम,
इतना बने महान गगन को छु ले हम,
तुमि से है हर सुबह तुम्ही से शाम प्रभु.
करते है हम शुरु आज का काम प्रभु……
Author: Unkonow Claim credit