हम सब पे तेरा एहसान है
तेरी मीठी सी रूहानी मुस्कान है,
मेरी रूह का तू सकूँ है,
तेरे संग चलने का सकूँ है,
मेरी रूह का तू सकूँ है,
तू है तो हम है सतगुरु बिन तेरे हम कुछ भी नहीं,
कुछ भी के हम कुछ भी नहीं
ये है हम को यकीन के हम कुछ भी नहीं,
तू ही इबादत मेरी तू ही मेरा खुदा,
आँखों की मसरत तू ही रूह की सदा,
तेरे बिन जिंदगी बेजान तू सब के लिए वरदान है,
हम सब पे तेरा एहसान है,
तू ही रहनुमा तू ही राहबर तेरी इक नजर मूतझर,
तू है तो हम है सतगुरु बिन तेरे हम कुछ भी नहीं,
अल्ल्हा मेरे मोला तेरे नाल मौज बहारा,
जीवन मेरे दिया शहंशाह तेरे हथ मुहारा,
अल्ल्हा मेरे मोला तेरे नाल मौज बहारा,
Author: Unkonow Claim credit