हे गुरुदेव दया के सागर हो…..,
हे गुरुदेव दया के सागर,
दया करो सरकार,
अब तो दया करो सरकार,
थारे बिन मेरो कोई ना पालनहार ॥

दृष्टि दया की थारी हो जग पार पड़े,
दुखिया सब संसार देख के जीव डरे,
दीन दुखी सेवकीया की सुनलयो करुण पुकार,
अब तो सुनलयो करुण पुकार,
थारे बिना मेरो कोई ना पालनहार,
हे गुरुदेव दया के सागर………

मैं निर्बल थे सबल भगत हो पूजेडा,
जैसे थे हाथ पार लगे बेड़ा,
बाबाजी से सलाह लेकर करो मेरो उद्धार,
अब तो करो मेरो उद्धार,
थारे बिना मेरो कोई ना पालनहार,
हे गुरुदेव दया के सागर……

छल फरेब ए दुनिया का मैं क्या जानु,
थारे चरणें माय, सदा मस्ती छानु,
आगे पीछे थे महि रे, जीवन का आधार,
थारे बिना मेरो कोई ना पालनहार,
हे गुरुदेव दया के सागर……

सामर्था ने सरम, काम मेरो करणो है,
उदयालो में आख्या, हो गयी झरनो है,
श्याम बहादुर का शिव दर्दी का, संकट दीज्यो टाल,
अब तो संकट दीज्यो टाल,
थारे बिना मेरो कोई ना पालनहार,
हे गुरुदेव दया के सागर……

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह