गुरु पूजा है भक्ति है शक्ति है हमारी,आज नाचेंगे हम गायेंगे,
पुलक सागर के चरणों में आकर हम सारे दीवाने बन जाये गये,
तारीफ तेरे मैं कर सकू गुरु मुझमे वो ताकत नही,
तेरी किरपा से ओ मेरे गुरुवर मैंने ये कोशिश करी,
तेरा बालक वेसहरा,गुरुवर तुमने उसको सम्बला,
गुरु पूजा है भक्ति है शक्ति है हमारी…….
तेरे चरणों धूलि पाने गुरु वर आये है हम सब यहाँ,
नजरे करम पड़ जाए अगर बन जाये गा सबका जहा,
सुनके तेरे पुलक वाणी तर जाये गये हम अघ्यानी,
गुरु पूजा है भक्ति है शक्ति है हमारी…………..
Author: Unkonow Claim credit