दीदार हो गया मुझको मेरे गुरु का दीदार हो गया,
सुखी परिवार हो गया मेरा गुरु की किरपा से परिवार हो गया,
दीदार हो गया……..

कब से तरस रही थी अखियां दीदार को,
सुन लो मेरी भी विनती सुन लो पुकार को,
मुझे तो प्यार हो गया देखा मुखड़ा गुरु का प्यार हो गया,
दीदार हो गया मुझको मेरे गुरु का दीदार हो गया,

पाया न दूर रह के सब कुछ लुटा दियां,
तेरी शरण में आया अपना मिटा दिया,
गुरु जी से प्यार हो गया देखा मुखड़ा गुरु का प्यार हो गया,
दीदार हो गया मुझको मेरे गुरु का दीदार हो गया,

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह