चारे पासे रंग बरसावे, प्रभु जी तेरे नाम वाली मस्ती,
वखरा सरूर चढ़ावे प्रभु जी तेरे नाम वाली मस्ती,
चारे पासे रंग बरसावे, प्रभु जी तेरे नाम वाली मस्ती॥

नूरो नूर खिल जावे बाग साडे दिल दा,
चरणा च आके तेरे, बड़ा सुख मिलदा,
खुशियां खजाने झोली पावे, दाताजी तेरे नाम वाली मस्ती,
चारे पासे रंग बरसावे, प्रभु जी तेरे नाम वाली मस्ती॥

दर्शन पाके जदो गुरु महाराज दा,
मिलदा सकून साडे दिल नू आज ता,
दुनिया च नाम वधावें, प्रभु जी तेरे नाम वाली मस्ती,
चारे पासे रंग बरसावे, प्रभु जी तेरे नाम वाली मस्ती॥

मेहर तेरी पांदे ने दीदार तेरा पांदे ने,
तेरया रंगा च रंग मस्ती मनोदे ने,
सारे जीवन जयकारे लावे, प्रभु जी तेरे नाम वाली मस्ती,
चारे पासे रंग बरसावे, प्रभु जी तेरे नाम वाली मस्ती॥

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह