आप ही हो दीनो के सहारे आप ही तारनहारे
आपने की जिस पर भी रहमत चमके उसके सितारे
मुझको तेरा आसरा दाता सिर पे तेरा हाथ हो
तेरी कृपा हो तेरी दया हो रहूँ तेरा दास कहाता
अर्ज़ यही चरणो में हारा वालेयाजन्मो जनम का नाता हारा वालेया
हारवालेया प्रभु-प्यारेया
हारवालेया मेहरवालेया

हर प्रेमी की विनती सुनता पूरियाँ करता मुरदा
नाम जपा के सारे जग में कर दिया उजियारा
सबके मन में तू है समाया रूप तेरा ही प्यारा
मेरे मन में कर दो सवेरा ये अरदास लगाता
अर्ज़ यही चरणो में हारावालेया
जन्मो जनम का नाता हारवालेया

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह