शुभ घड़ी प्रथम गणेश मनाओ
मंगल दीप जलाओ जलाओ

पूजो प्रथम श्री गणनाथ, करते हैं सबके शुभ काज,
रखते सारे जग की लाज, श्रद्धा शीश नवाओ; मनाओ,
शुभ घड़ी …… .

रहें सहाय सदा श्रीराम, कृपा करें हम पर घनश्याम,
पूरन हो शुभसे शुभ काम, हर्षित मन सबका मनाओ,
शुभ घड़ी …….

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह