शिव पारवती के गोदी में खेले गणेश
गोदी में खेले गणेश
गोदी में खेले गणेश
शिव पारवती के गोदी में खेले गणेश
सुध-बुध ज्ञान ध्यान के देवा
नित उठ करू तुम्हारी सेवा.
पूजा करु मैं हमेश
शिव पारवती के गोदी में खेले गणेश
मंगल मूर्ति सदा हितकारी
हम पर कृपा रखियो भारी
गल में जनेऊ शेष
शिव पारवती के गोदी में खेले गणेश
रिद्धि सिद्धि देवण दाता
शुभ लाभ भाग्य विधाता
संत कहवै रे हमेश
शिव पारवती के गोदी में खेले गणेश
नैया मेरी दगमग डोले
तेरे नाम पे चालक मोले
काम पड्यो परदेश
शिव पारवती के गोदी में खेले गणेश
Author: Unkonow Claim credit