शिव गौरी नन्द गणेश प्रथम प्रणाम करो,
माता जिनकी पार्वती है
पिता हैं जिनके महेश
प्रथम प्रणाम………
शीश गजानन मुकुट विराजे
सुंदर बदन सुरेश
प्रथम प्रणाम……….
रीद्धि सिद्धि सब ध्यावें तुमको
नारद शारद शेष
प्रथम प्रणाम……….
विघ्न हरण मंगल के दाता
काटो सकल क्लेश
प्रथम प्रणाम……….
हम सब आये शरण तुम्हारी
कीजियो कृपा हमेश
प्रथम प्रणाम………..
Author: Unkonow Claim credit