विपदा है भारी बस तुझसे हारी बीच भवर में अटकी नैया हमारी
फिर से वही सवेरा ला दो
सब मंगल मये फिर करवा दो
सब करते अर्ज तुम्हारी,
तुझपे टिकी है दुनिया सारी
तेरी किरपा ही है सुखकारी ओ गणपति भप्पा,
अर्जी सुनी होगी हमारी ओ विगनो के हरता
फिर से सजा दो दुनिया सारी,
गणपति भप्पा मोरेया मंगल मूर्ति मोरेया,
भप्पा जैसे आते थे वैसे ही आना
भगतो के सारे कष्ट मिटाना
जो भी हुई गलती दुनिया से भ्प्पा उन्हें छमा कर जाना
निभाई हमेशा तूने यारी
तेरी किरपा ही है सुख कारी ओ गणपति भप्पा
अर्जी सुनी होगी हमारी ओ विगनो के हरता
फिर से सजा दो दुनिया सारी,
गणपति भप्पा मोरेया मंगल मूर्ति मोरेया,
Author: Unkonow Claim credit