हुई गलियों में जय जयकार,
आया गणपति तेरा त्यौहार।।

नाची मन में उमंग भरा खुशियों ने रंग,
गूंजी गणपति तेरी जयकार
आया गणपति तेरा त्यौहार,

ऊँचा आसान सजाएं तुम्हे घर में बिठाएं,
तेरे चरणों में है संसार,
आया गणपति तेरा त्यौहार,

शिव फुले ना समाये गौरा वारि वारि जाए,
आए जग के पालनहार,
आया गणपति तेरा त्यौहार,

शंख अंकुश लिए आए कमल पाश लिए आए,
आये मूषक पे होके सवार,
आया गणपति तेरा त्यौहार,

मनसा पूरी करो सबकी झोली भरो,
सारे जग के तुम करतार,
आया गणपति तेरा त्यौहार,

Author: Guru Ashish

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह