हे लम्बोदर तेरी सूरत,
है सबसे लाखो में एक,
देख के तुझको हम भक्तो के,
कट जाते हैं सारे कलेश,
जय हो जय हो तेरी जय हो,
तेरी जय हो गणेश…..
सबसे पहले तुझको ध्यान,
पुष्प कमल चरनो में चड़ौ,
रिद्धि सिद्धि के तुम हो दाता,
हम सबके तुम भाग्य विधाता,
काम सफल पल में हो जाते हैं,
मिट जाते हैं सारे कलेश…..
जय हो जय हो जय हो तेरी गणेश,
जय हो जय हो जय हो तेरी गणेश…
हे गणराज सिद्धि विनायक,
मेरे घर आगन में पधारो,
देवा मेरे काज सवारों,
करे हम पूजा सुबह और शाम,
देवा बनादो बिगड़े काम,
जय हो जय हो जय हो तेरी गणेश,
जय हो जय हो जय हो तेरी गणेश…..
Author: Unkonow Claim credit