बेसहारा हूं दे दो सहारा,
तुम्हारे चरणों में हो गुजारा…..
माता गौरा के हो तुम दुलारे,
हो भोले की आंखों के तारे,
मुझ को भी बना लो प्यारा,
तुम्हारे चरणों में हो गुजारा,
बेसहारा हूं दे दो सहारा……
रिद्धि सिद्धि के दाता तुम हो,
विघ्न विनाशक विधाता तुम हो,
हरो कष्ट मेरे भी तारण हारा,
तुम्हारे चरणों में हो गुजारा,
बेसहारा हूं दे दो सहारा……
काज सबके करते तुम पूर्ण,
सकल मनोरथ करते सम्पूर्ण,
रूप निराला सबसे प्यारा,
तुम्हारे चरणों में हो गुजारा,
बेसहारा हूं दे दो सहारा……
प्रथम होती तुम्हारी पूजा,
तत होवे काम कोई दूजा,
बहे सरस भक्ति धारा,
तुम्हारे चरणों में हो गुजारा,
बेसहारा हूं दे दो सहारा,
राजीव को दे दो सहारा,
तुम्हारे चरणों में हो गुजारा…….
Author: Unkonow Claim credit