आओ गजानन आओ गोरी के लाल आओ,
आओ गणेश प्यारे तुम आ के दर्श दिखाओ……

तेरे दर पे मेरे बाबा आये तेरे पुजारी,
लाखो की झोली भरता कब आये मेरी बारी,
आओ गजानन आओ गोरी के लाल आओ,
आओ गणेश प्यारे तुम आ के दर्श दिखाओ…..

कोई कहता तुझे गजानन कोई कहता गोरी लाला,
तू सब पे कृपा करता मेरे बाबा दीन दयाला,
आओ गजानन आओ गोरी के लाल आओ,
आओ गणेश प्यारे तुम आ के दर्श दिखाओ……

शंकर के प्यारे तुम हो देवो में न्यारे तुम हो,
जिसे पूजे सबसे पहले वो देव हमारे तुम हो,
आओ गजानन आओ गोरी के लाल आओ,
आओ गणेश प्यारे तुम आ के दर्श दिखाओ……

सिंगला पे मेरे बाबा तेरी कृपा बरस रही है,
बिन मांगे मेरे बाबा मेरी झोली भर रही है,
आओ गजानन आओ गोरी के लाल आओ,
आओ गणेश प्यारे तुम आ के दर्श दिखाओ……

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह