शेरोवाली मैया मेरी लाज रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना,
पायल हूँ लाई मैया याद रखना,
बिछुआ हु आई मैया याद रखना,
शेरोवाली मैया मेरी लाज रखना,
साड़ी हूँ लाइ मैया याद रखना,
लहंगा हूँ लाई मैया याद रखना,
मैया लाल लाल चुनरी की लाज रखना,
शेरोवाली मैया मेरी लाज रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना,
चूड़ी हूँ लायी मैया याद रखना,
कंगना हूँ लाई मैया याद रखना,
शेरावाली मैया मेरी लाज रखना,
हार हूँ लायी मैया याद रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना,
शेरावाली मैया मेरी लाज रखना,
चुनर भी लाइ, मैया याद रखना,
कुण्डल हूँ लायी, मैया याद रखना,
बाली हूँ लाइ, मैया याद रखना,
होठों की लाली की लाज रखना,
शेरावाली मैया मेरी लाज रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना,
बिंदिया हूँ लाइ, मैया याद रखना,
टीका हूँ लाइ मैया याद रखना,
शेरावाली मैया मेरी लाज रखना,
शेरोवाली मैया मेरी लाज रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना,
Author: Unkonow Claim credit